राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहा धन संग्रह अभियान....भीनमाल से 25 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चल रहा है. भीनमाल में धन संग्रह अभियान के तहत एक बैठख का आयोजन किया गया जिसमें भीनमाल से 25 करोड़ की राशि एकत्रित करने का संकल्प लिया गया.

Jalore Latest News,  Bhinmal News
राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान की बैठक

By

Published : Jan 2, 2021, 7:26 PM IST

भीनमाल (जालोर). श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में धन संग्रह अभियान की बैठक हुई. आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक खीमाराम और नगर संघचालक प्रभुराम की मौजूदगी में संपन्न हुई.

विभाग कार्यवाहक खीमाराम ने श्रीराम जन्मभूमि के इतिहास से परिचय करवाते हुए कहा कि श्रीराम धर्म के मूर्तिमान स्वरुप हैं. श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण भारतीय की शाश्वत प्रेरणा है. श्रीराम भक्तों ने 492 वर्षों, 76 संघर्षों और 4 लाख से अधिक रामभक्तों ने बलिदान दिया. लंबे संघर्ष, त्याग-तपस्या, श्रद्धा और विश्वास की जीत के पश्चात प्रभु श्रीराम का अति भव्य तीर्थ क्षेत्र विकसित हो, ऐसी सभी की मंशा है.

पढ़ें-जालोर: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी, पहले चरण में 10 हजार लोगों काे लगेगा टीका

यह अभियान मकर सक्रांति से माघ पूर्णिमा तक अर्थात 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. नगर कार्यवाहक भरत वैष्णव ने नगर के दसों बस्ती में प्रमुख और पालक कार्यकर्ताओं के निर्देशन में बस्तीवार टोलियों की घोषणा की. आगामी दिनों में सभी बस्तियों में बस्ती संयोजकों की अध्यक्षता में बैठकों का दौर प्रारंभ होगा.

भव्य और दिव्य बनेगा श्रीराम का मंदिर

श्रीराम मंदिर तीर्थ का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ रहेगा. जिसमें कुल निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फुट, कुल लंबाई 360 फुट, कुल चौड़ाई 235 फुट, शिखर तक कुल ऊंचाई 161 फुट होगी. मंडपों की कुल संख्या 5 रहेगी तथा कुल 3 तल होंगे जिसमें प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फुट की रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details