चितलवाना (जालोर). गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रधान हनुमानप्रसाद भादू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि तो पहुंचे, लेकिन कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को पूरा करवाने की चर्चा ही नहीं हो सकी.
पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक बनी मजाक, नहीं पहुंचे कई विभागों के अधिकारी
जालोर के चितलवाना पंचायत समिति में गुरूवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया.
पढ़ें: रेल यात्रियों को मिली सौगात, रेल प्रशासन ने कोटा-अजमेर स्पेशल रेल सेवा का किया संचालन
बता दें कि दिनभर जनप्रतिनिधि पंचायत समिति में संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करते रहे, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं आए. जानकारी के अनुसार पंचायत समिति की बैठक में गुरुवार को खास कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नर्मदा नहर विभाग के अधिकारियों से नहर के अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंचने को लेकर चर्चा करने वाले थे. लेकिन नर्मदा विभाग के एक भी वितरिका का अधिकारी नहीं पहुंचा. इसके अलावा पशुपालन विभाग, कृषि विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी बैठक से नदारद थे.