भीनमाल (जालोर).जिले के धुम्बड़िया में औषधि निरीक्षक टीम ने गुरुवार को अवैध मेडिकल की दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान 4 मेडिकल दुकानों को सीज किया गया है. साथ ही एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा औषधि निरीक्षक टीम ने पुलिस के साथ बागोड़ा में भी मेडिकल दुकानों का भी औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची.
जिला औषधि निरीक्षक सायरा बानो और अशोक कुमार मीणा ने राजकीय अस्पताल के सामने दो मेडिकल स्टोर पर पहुंचे, लेकिन दुकानें बंद पाए जाने पर आशंका के आधार पर सीज किया. वहीं, डूंगरवा मार्ग पर स्थित दो मेडिकल भी बंद मिलने पर सीज कर बाहर नौटिस चस्पा किया गया. इस के अलावा औषधि निरीक्षक ने आयुष अस्पताल के शंकरा राम चौधरी को इलाज करने और अवैध मेडिकल चलाने पर कार्रवाई की. इस दौरान दवाइयां भी जब्त की गई.