जालोर.जिले में अभी तक कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला एक भी सामने नहीं आया है, लेकिन चारों तरफ पड़ोसी जिलों में पॉजिटिव मामले सामने के बाद अब जालोर जिला कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों से घिर चुका है. ऐसे में अब कोरोना वायरस के से जालोर को बचाये रखना जिला प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनता का रहा है. जालोर के पड़ोसी जिले पाली, गुजरात के बनास कांठा और बाड़मेर जिले में पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है, लेकिन जालोर में एक भी मामला नहीं है.
ये पढ़ेंःजालोरः ड्रोन से कस्बे की निगरानी, लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो गिरेगी गाज
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित संदेहास्पद 224 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये थे, जो सभी नेगेटिव आये है. वहींं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों 575 टीमों ने बुधवार तक जिले में 3 लाख 5 हजार 971 घरों का सर्वे कर 11 लाख 55 हजार 57 सदस्यों की स्क्रीनिंग किया है. स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भी स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में अब तक 212 व्यक्तियों को चिंहित क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है.