राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जालोर के जसवंतपुरा पुलिस थाना अंतर्गत पूरण गांव में स्थित अन्नपूर्णा भंडार दुकान पर पुलिस ने दबिश दी. जिसमें पुलिस ने अवैध अंग्रेजी और देसी शराब के 10 कार्टन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

रानीवाड़ा न्यूज़,  जालोर न्यूज़,  जसवंतपुरा पुलिस थाना,  अवैध शराब जब्त,  आरोपी गिरफ्तार,  10 कार्टन शराब जब्त,  Raniwada news,  Jalore news,  Jaswantpura Police Station,  Illegal liquor seized,  Accused arrested,  Seized 10 carton liquor
अवैध शराब जब्त

By

Published : May 14, 2020, 12:25 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र के जसवंतपुरा पुलिस थाना के अंतर्गत पूरण गांव में अवैध शराब बेचने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अन्नपूर्णा भंडार की दुकान पर दबिश देकर अवैध अंग्रेजी और देसी शराब के 10 कार्टन जब्त किए.

जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. जिसने मुखबिर की सूचना पर दुकान में दबिश देकर मौके पर उपस्थित आरोपी गुलाब सिंह को अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब के 10 कार्टून के साथ गिरफ्तार किया.

ये पढ़ें-जालोर : रानीवाड़ा में पेयजल की बड़ी समस्या, लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर दर-दर भटकने को मजबूर ग्रामीण

पुलिस की पूछताछ करने में शराब गणपत सिंह की बताई गई है. जिसके बाद पुलिस ने दुकान की तलाशी में देसी शराब के पव्वों से भरे 5 कार्टून और अलग-अलग ब्रांड के बीयर, अंग्रेजी शराब के पांच कार्टून जब्त किए. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details