रानीवाड़ा (जालोर). गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब सिंह चुनाव जीते हैं. गुलाब सिंह रानीवाड़ा क्षेत्र के कुड़ा गांव के दामाद है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार जीवराज पटेल को 6420 मतों से शिकस्त दी है.
गुलाब सिंह मूलतः असारा गांव के निवासी हैं. गुलाब सिंह का विवाह कुड़ा निवासी वचनसिंह भोमिया राजपूत के यहां सूरज कंवर से हुआ है. उनके ससुर वचन सिंह किसान है.
पढ़ेःदीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं
दादा भी चार बार रहे विधायक
32 वर्षीय गुलाब सिंह की कांग्रेस पार्टी में अच्छी पकड़ हैं. वे एनएसयूआई गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान के प्रभारी भी रह चुके हैं. वर्तमान में भी गुजरात में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है, साथ ही गुलाब सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी है. गुलाब सिंह के दादा हेमा भाई थराद विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं.
पढ़ेः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान
जीत के बाद ससुराल पक्ष और समाज में खुशी की लहर
गुजरात के थराद विधानसभा सीट पर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह की जीत के बाद राजपूत छात्रावास रानीवाड़ा समाज के युवाओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. वहीं कूड़ा गांव के दामाद के विधायक बनने पर गांव में भी ससुराल पक्ष के विजय सिंह, हरि सिंह, शेर सिंह विक्रम सिंह, शैल सिंह, भरत सिंह, पृथ्वी सिंह आदि ने खुशी जाहिर की.