जालौर. जिले के आहोर के राजकीय महाविद्यालय में जारी हुए छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव के परिणाम में निर्दलीय उम्मीदवार अजयपाल सिंह ने जीत का परचम लहराया है. पिछले चार सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई निर्दलीय सदस्य इस पद पर काबिज हुआ है. पिछले चार वर्षों से केवल एबीवीपी ही अपने पूरे पैनल के साथ परचम लहराते हुए आ रही थी. इस बार एबीवीपी को केवल एक ही सीट हाथ लगी है.
इस बार छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय से अध्यक्ष पद पर अजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष शालिनी कुमारी परिहार, महासचिव पद के लिए रेखा कुमारी मेघवाल ने सीट पर कब्जा किया. वहीं, एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद पर दावेदार गीता मेघवाल ने अपना कब्जा किया है.