राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 29, 2020, 11:48 PM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने को लेकर जालोर कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र

जालोर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान गुजरात सीमा में पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगाया था, अब जिला कलेक्टर ने भी पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर कर दी है.

Jalore Collector wrote letter, जालोर में लॉकडाउन
लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने को लेकर जालोर कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र

जालोर. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिले में इसका कड़ाई से पालन करने को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एसपी हिम्मत ने अभिलाष टांक के नाम पत्र लिखा है. साथ में कई उच्च अधिकारियों को उसकी प्रतिलिपि भेजी गई है. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि कलेक्टर हिमांशु गुप्ता जिले के एसपी टांक द्वारा की गई लॉकडाउन की व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं हैं.

लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने को लेकर जालोर कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र

कलेक्टर गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत लॉकडाउन करने के बावजूद जिले में लोग बिना वजह इधर-उधर घूमते नजर रहे हैं. जिसके कारण कोरोना वायरस का खतरा काफी बढ़ गया है. उन्होंने इस पत्र की प्रति अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार, संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी व जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई को भेजी गई है.

पूर्व में हनुमान बेनीवाल ने भी लगाया था अवैध वसूली का आरोप

जिले के एसपी हिम्मत अभिलाष टांक पर लॉकडाउन के दौरान पैसे लेकर प्रवासियों के वाहन निकालने का आरोप लगाया था. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था कि एसपी और सांचोर प्रशासन ने नेशनल हाइवे के नाके पर अवैध वसूली की है. यह ट्वीट काफी चर्चित भी रहा था. ऐसे में पहले बेनीवाल ने आरोप लगाया था. उसके बाद अब जिला कलेक्टर गुप्ता ने भी पत्र लिखकर लॉकडाउन को पुख्ता लागू करने की बात कही है, जिससे जालोर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details