राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक ने किया पदभार ग्रहण - पदभार ग्रहण

जालोर नगर परिषद में शुक्रवार को सभापति गोविंद टाक ने सभापति का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उपसभापति अम्बालाल व्यास सहित पार्षद व शहर के लोग मौजूद रहें.

City Council Chairman Govind Tank took charge, jalore news, जालोर न्यूज
नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Nov 29, 2019, 9:18 PM IST

जालोर.प्रदेश में करवाए गए नगरीय निकाय चुनाव के तहत जिला मुख्यालय पर नगर परिषद में निकाय चुनाव करवाये गए थे. जिनमें नव निर्वाचित सभापति गोविंदटाक ने शुक्रवार को सभापति पद का पदभार ग्रहण किया. नगर परिषद के आयुक्त जगदीश खीचड ने बताया कि जालोर नगर परिषद के नव निर्वाचित सभापति गोविंद टाक ने 29 नवंबर को सभापति पद का पदभार ग्रहण किया.

नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक ने किया पदभार ग्रहण

बता दें कि कार्यग्रहण से पूर्व सभापति, उपसभापति और उपस्थित पार्षदगणों ने विधिवत पूजा अर्चना की. कार्यग्रहण के पश्चात सभापति गोविंद टाक ने सभी वार्ड पार्षदों एवं शहर वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के बाद शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष दोनों को साथ में लेकर शहर में विकास कार्य करवाया जाएगा. वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद शहर का विकास करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में नगर परिषद सभापति के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव

वहीं कांग्रेस पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत ने कहा कि नए सभापति को जनता ने जीता कर भेजा है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में आम जनता के मुद्दों पर कंधे से कंधा मिलाकर शहर का विकास कार्य करवाया जाएगा, वहीं आम जनता के विरोध या जन विरोधी कार्यों के लिए विपक्ष के नाते विरोध भी किया जाएगा. इस दौरान उपसभापति अम्बालाल व्यास सहित सभी पार्षद व शहर के नागरिक मौजूद थे.

15 दिन बाद होगी पहली बैठक

नगर परिषद चुनाव के बाद शुक्रवार को सभापति गोविंद टाक ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सवाल पर कहा कि शहर में विकास कार्य को लेकर 15 दिन बाद ही नगर परिषद की साधारण बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद विकास कार्य शुरू करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details