जालोर.प्रदेश में करवाए गए नगरीय निकाय चुनाव के तहत जिला मुख्यालय पर नगर परिषद में निकाय चुनाव करवाये गए थे. जिनमें नव निर्वाचित सभापति गोविंदटाक ने शुक्रवार को सभापति पद का पदभार ग्रहण किया. नगर परिषद के आयुक्त जगदीश खीचड ने बताया कि जालोर नगर परिषद के नव निर्वाचित सभापति गोविंद टाक ने 29 नवंबर को सभापति पद का पदभार ग्रहण किया.
बता दें कि कार्यग्रहण से पूर्व सभापति, उपसभापति और उपस्थित पार्षदगणों ने विधिवत पूजा अर्चना की. कार्यग्रहण के पश्चात सभापति गोविंद टाक ने सभी वार्ड पार्षदों एवं शहर वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के बाद शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष दोनों को साथ में लेकर शहर में विकास कार्य करवाया जाएगा. वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद शहर का विकास करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंःभीलवाड़ा में नगर परिषद सभापति के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव