जालोर. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालोर बार एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों को मास्क वितरित किए हैं. मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सेशन मजिस्ट्रेट सिया रघुनाथदान ने किया. जालोर बार के अध्यक्ष शंभुदान आशिया ने बताया कि सभी अधिनस्त अदालतों में कार्य प्रारंभ होने पर वर्तमान में कचहरी परिसर में भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है.
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोर्ट कचहरी भी शुरू हो गई है. जिसके कारण कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों को मास्क वितरण किए और कोरोना के बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहन कर निकलने का संदेश दिया गया.