राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं और आम लोगों को बांटे मास्क

जालोर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालोर बार एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों के बीच मास्क वितरित किए हैं. मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सेशन मजिस्ट्रेट सिया रघुनाथदान ने किया.

Jalore news, Jalore Bar Association, distributed masks
जालोर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं और आम लोगों को बांटे मास्क

By

Published : Oct 17, 2020, 9:33 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालोर बार एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों को मास्क वितरित किए हैं. मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सेशन मजिस्ट्रेट सिया रघुनाथदान ने किया. जालोर बार के अध्यक्ष शंभुदान आशिया ने बताया कि सभी अधिनस्त अदालतों में कार्य प्रारंभ होने पर वर्तमान में कचहरी परिसर में भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है.

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोर्ट कचहरी भी शुरू हो गई है. जिसके कारण कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों को मास्क वितरण किए और कोरोना के बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहन कर निकलने का संदेश दिया गया.

ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है, जिसके कारण बार एसोसिएशन की तरफ से मास्क वितरण किए और कोरोना जनजागरूकता को लेकर कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों को इससे बचने को लेकर जागरूक किया और मास्क लगाकर ही बाजार या अन्यत्र जाने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग : डेढ़ महीने में पहली बार सक्रिय मामले आठ लाख से नीचे

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र दवे, चुन्नीलाल राजपुरोहित, सिकंदर अली, चेनाराम चौधरी, मानवेन्द्र राजपुरोहित, गोकुल मेघवाल, प्रभुसिंह राजपुरोहित, तरुण सोलंकी, पुष्पेंद्र सिंह और लक्ष्मण सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details