जालोर. 73वां स्वाधीनता दिवस समारोह जालोर जिले में उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह जालोर स्थानीय स्टेडियम में सम्पन्न हुआ. जहां राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया.
स्वाधीनता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री सुखराम विश्नोई ने जालोर स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया व परेड कमाण्डर पदमाराम के नेतृत्व में मार्च पास्ट की सलामी ली. इस कार्यक्रम में कलक्टर महेन्द्र सोनी, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व एसपी हिम्मत अभिलाष टांक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत सरकार का तोहफा, परीक्षार्थियों और स्वतंत्रता सेनानियों समेत इनको मिलेगी 'खास' सुविधा
समारोह में जालोर नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के बालक-बालिकाओं ने आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुति दी. समारोह में महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम संन्देश एडीएम छगनलाल गोयल ने पढ़कर सुनाया. समारोह में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने स्वाधीनता दिवस पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए स्वाधीनता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों का स्मरण करते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य एवं जिले में किए गये कार्यों के बारे में बताया.
वहीं उपस्थित आम लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी कार्यो में सहभागी बनकर जिले को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 58 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.