राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण जागरूकता अभियान का शुभारंभ

भीनमाल में वृहद तुलसी रोपण संरक्षण और जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Bhinmal news, Tulsi planting campaign, conservation awareness
भीनमाल में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण जागरूकता अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jul 13, 2020, 11:43 AM IST

भीनमाल (जालोर). राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, श्री महाकवि माघ विकास संस्थान और विप्र फाउंडेशन जालोर के संयुक्त तत्वावधान में वृहद तुलसी रोपण और संरक्षण जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान तुलसी रोपण किया गया.

यह भी पढ़ें- जानिए कौन से विधायक और मंत्री हैं जो पायलट कैंप के माने जाते हैं...

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह ने बताया कि तुलसी के विभिन्न प्रकार के पौधे हैं, जैसे- श्रीकृष्ण तुलसी, लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, रक्त तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी आदि. इनका औषधीय और धार्मिक महत्व है. महामंत्री दिनेश दवे ने बताया कि भगवान विष्णु का सबसे प्रिय तुलसी पत्ता है. इसलिए जब भगवान विष्णु को प्रसाद का भोग लगाते हैं या उन्हें जल अर्पित करते हैं, तो उसमें तुलसी पत्ता रखा जाता हैं.

पार्षद प्रवीण एम दवे ने बताया कि कोरोना सहित जटिल बीमारियों का अचूक उपाय तुलसी औषधि में है. वहीं प्राचार्य निम्बाराम चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 4 तुलसी पत्ता खाली पेट ग्रहण करने से मधुमेह, रक्त विकार, वात, पित्त, कैंसर आदि दोष दूर होते हैं. महिला विंग से मीना शर्मा ने कहा कि तुलसी का हमारे धर्म और संस्कृति में इतना महत्त्व है कि हमारे शास्त्र, पुराण और वेद में तुलसी के गुणों का बखान किए गए है.

यह भी पढ़ें-रघुवीर मीणा हो सकते हैं राजस्थान कांग्रेस के अगले अध्यक्ष !

समाजसेवी मुस्ताक अली ने कहा कि घर-घर तुलसी अभियान का हिस्सा बनकर देश की अनुकरणीय नींव को मजबूत करें. संचालन स्काउट के स्थानीय संघ के सचिव डॉ. घनश्याम व्यास ने किया. इस मौके मदन सुंदेशा, रमेश दवे धुंबड़िया, श्रीमाली सेवा मण्डल चेन्नई के रवि टी दवे, रामसिंह दुदावत, शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी, मनीष दवे, पीईईओ कोरा नन्दकिशोर त्रिवेदी, बाबूलाल चौधरी फार्मासिस्ट, मुस्ताक अली, हितेश दवे सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details