जालोर.जिले में टिड्डी के हमले में नुकसान 5 उपखण्ड के गांवों में हुआ था, लेकिन सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करने का आदेश सिर्फ 4 पटवार हल्कों का निकाला था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने सामाजित सरोकार रखते हुए किसानों से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और प्रशासन की अवगत करवाया. जिसमें अब खबर का असर देखने को मिला है.
बता दें कि ईटीवी भारत की खबर के बाद कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने सांचोर और चितलवाना के 98 गांवों में स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी तक भीनमाल, रानीवाड़ा, सायला और बागोड़ा क्षेत्र के लिए आदेश नहीं किए हैं.
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जालोर जिले के सांचोर में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर आये थे. उस दौरान टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने का भरोसा देते हुए स्पेशल गिरदावरी करने की घोषणा की थी.
लेकिन, राज्य सरकार ने जो आदेश निकाला था उसमें केवल सांचोर तहसील के मात्र 4 पटवार मंडल को शामिल किया था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने किसानों की खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए प्रशासन को अवगत करवाया कि नुकसान तो चितलवाना, सांचोर, रानीवाड़ा, भीनमाल, बागोड़ा और सायला क्षेत्र में हुआ है, लेकिन सरकार ने केवल महज खानापूर्ति के लिए 4 पटवार मंडल में ही स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश निकाले हैं.