राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जालोर के बागरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की अधजला शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव और खून से सने पत्थर को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jalore latest news, डीवाईएसपी जयदेव सियाग
जालोर में मिली अधजली लाश

By

Published : Feb 2, 2020, 10:43 PM IST

जालोर.जिले के बागरा थाना क्षेत्र के समुंद्रा माता मंदिर के पास रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. अधजली लाश को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बागरा और आहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अधजली लाश को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए. देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

जालोर में मिली अधजली लाश

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीवाईएसपी जयदेव सियाग भी घटनास्थल पर पहुंचे और थानाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में ग्रामीणों ने मंदिर के पास में अधजली लाश देख कर पुलिस को सूचना देकर बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो मंदिर के पास झाड़ियों में एक लाश पड़ी हुई थी. जिसके पास में खून से लथपथ एक पत्थर भी पड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने शव और खून से सने पत्थर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

पढ़ें- जालोरः खेत में दो पक्षों के बीच मारपीट, VIDEO VIRAL

मंदिर में दो दिन पूर्व हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

बागरा गांव के पास समुंद्रा माता मंदिर की 2 दिन पूर्व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. उस समय इस जगह सैंकड़ों लोग मौजूद थे. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होने के दूसरे दिन रविवार को अचानक अधजली लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. लाश को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details