भीनमाल (जालोर). शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के सहयोग से पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्राओं को बसंत पंचमी के अवसर पर बालिकाओं को गार्गी और इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिले तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे. समारोह उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. पुरस्कार लेने के लिए छात्राएं काफी उत्साह से अभिभावकों के साथ समारोह में पहुंची.
पढ़ें:अलवर: गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
इस मौके उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि बेटियां देश व समाज का गौरव हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ रही है. इरादा मजबूत होता है तो सफलता जरूर मिलती है. लगातार मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते. एसडीएम ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित बालिका दो घरों का नाम रोशन करती है. राज्य सरकार की गार्गी पुरस्कार वितरण योजना से बालिकाओं का हौंसला बढ़ता है. उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज भी जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा का प्रतिशत कम है. इसके लिए हमें जागरूक होना पडे़गा.