रानीवाड़ा (जालोर).राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रतन देवासी ने पंचायती राज चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी का प्रधान बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी का प्रधान बनता है तो विकास की गति और तेज होगी. साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में विकास कार्यों, मनरेगा एवं अन्य रोजगार के साधन बढ़ेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क आदि सेवाओं का विस्तार होगा.
पूर्व मंत्री रतन देवासी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं के जरिए ग्रामीणों से रूबरू होकर भारी बहुमत से कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताकर कड़ी से कड़ी जोड़ने की अपील की, ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को फायदा मिले व विकास कार्यों को बढ़ावा मिले.
पढ़ें-प्रतापगढ़ : कटारिया का चुनावी दौरा, गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला..कार्यकर्ता भूले कोरोना गाइडलाइन
देवासी ने बुधवार को रानीवाड़ा पंचायत समिति के आलड़ी, कागमाला, मालवाड़ा, सुरजवाड़ा, डुंगरी, रानीवाड़ा खुर्द, मेड़ा, सिलासन सहित दर्जन भर गांवों में जालोर जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 8 से कांग्रेस प्रत्याशी रमीला मेघवाल, वार्ड संख्या 24 से प्रत्याशी निकिता बोहरा और पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वार्ड संख्या 12 से प्रत्याशी चंदुलाल भील, वार्ड संख्या 13 से प्रत्याशी कल्याण सिंह, वार्ड संख्या 15 से प्रत्याशी कृष्ण कुमार चौधरी, वार्ड संख्या 16 से प्रत्याशी बालकाराम देवासी, वार्ड संख्या 19 से प्रत्याशी, शेरूराम भील, वार्ड संख्या 25 से प्रत्याशी रेखा देवी पूरोहित, वार्ड संख्या 26 से प्रत्याशी रिंकू कंवर व वार्ड संख्या 27 से प्रत्याशी रोमी देवी चौधरी के समर्थन में जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा.