रानीवाड़ा (जालोर).वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में गहलोत सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी जिलों में सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जालोर जिले के जसवंतपुरा उपखंड में भी वन विभाग के ओर से ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही वन विभाग की ओर से पौधरोपण भी किया गया.
ये पढ़ें:बांसवाड़ा: कल्याण धाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गुरु वंदना
बता दें कि, कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत वन विभाग की ओर से जसवंतपुरा तहसील के जाविया गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी. साथ ही पौधरोपण भी किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया. वन विभाग के वनरक्षक हड़मत सिंह ने बताया कि, कोरोना बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत वन विभाग की ओर से जाविया गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही पौधरोपण कर 'स्वच्छ वातावरण-स्वस्थ काया' और कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया.
ये पढ़ें:सीकर के सरकारी स्कूलों में होगी ई-लर्निंग से पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने पूरा किया प्रोजेक्ट
इस दौरान क्षेत्रिय वन अधिकारी तेजाराम ने कहा कि, वैश्विक महामारी से बचने के लिए आम जन को राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हाथ धोने चाहिए तभी कोरोना से बचाव संभव है. इसलिए लोगों को इसके प्रति विशेष जागरूक करना होगा. वहीं खोडेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक गणपत सिंह ने कहा कि, अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होने से कोरोना से बचाव के लिए आमजन को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनिवार्य रूप से एडवाइजरी का पालन करना चाहिए. इस दौरान पर कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.