राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः पानी की मांग को लेकर 5 गांवों के किसानों का धरना 9वें दिन से जारी, प्रशासन ने नहीं ली सुध

जालोर के मघावा गांव में सिंचाई के लिए पानी देने की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन 9वें दिन भी जारी रहा. प्रशासन की सुनवाई नहीं करने पर किसानों में आक्रोश है. किसानों की मांग है कि उनकी जमीन को सिंचाई क्षेत्र में शामिल किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जालोर न्यूज, किसानों का धरना प्रदर्शन, Jalore news, farmers demonstration
किसानों का धरना प्रदर्शन 9वें दिन भी जारी

By

Published : Dec 11, 2019, 10:32 PM IST

जालोर. जिले के 5 गांवों के किसान रबी की फसल के सिंचाई के लिए पानी देने की मांग को लेकर 9 दिन से धरने पर बैठे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है. किसानों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन उनकी मांग नहीं मानेगा तो वे नहर में कूदकर सामूहिक आत्महत्या करेंगे.

किसानों का धरना प्रदर्शन 9वें दिन भी जारी

बता दें कि सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर अन कमाण्ड क्षेत्र के किसानों का धरना पिछले नौ दिन से जारी है, लेकिन इन नौ दिनों में प्रशासन ने एक बार भी किसानों की समस्या सुनने की या सुध लेने की कोशिश तक नहीं की है. जिसके कारण प्रशासनिक और नर्मदा विभाग के अधिकारियों खिलाफ किसानों में आक्रोश है. किसानों का कहना है की नर्मदा नहर का निर्माण करने के लिए सरकार ने औने-पौने दाम में जमीन अवाप्त कर ली, लेकिन आज उनको पानी लेने से वंचित कर दिया. जिसके कारण 10 किमी की परिधि में 1600 हेक्टेयर जमीन पर किसान नर्मदा नहर के पानी से सिंचाई नहीं कर पा रहे है.

यह भी पढ़ें. जालोरः 3 वर्षीय बच्ची के सर में फंसा एल्युमिनियम का बर्तन...बाल-बाल बची जान

जानकारी के अनुसार नर्मदा नहर के किनारे पर बसे गांव मेघावा, कुंडकी, मणोहर, वीरावा और अगड़ावा के सैंकड़ों किसान पिछले नौ दिन से अपनी जमीन को अन कमाण्ड से कमांड क्षेत्र में जुड़वाने की मांग कर रहे है, लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है.

खेत के अंदर से नहर निकाली, लेकिन पानी से वंचित रख दिया

किसानों का आरोप है कि नर्मदा विभाग के अधिकारियों ने 75 मीटर की जगह 150 मीटर जमीन उनकी औने पौने दाम में 2007 में अवाप्त कर ली. वहीं 2008 में नहर का निर्माण किया गया था. उस समय हुए सर्वे में इस क्षेत्र के किसानों को कमांड क्षेत्र में शामिल नहीं किया. किसानों का कहना है कि पिछले10 सालों से लगातार कमांड क्षेत्र में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. अगर इन गांवों की जमीन को कमांड में शामिल नहीं किया तो किसान आंदोलन को उग्र करेंगे और नहर में कूदकर आत्महत्या करेंगे.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: नर्मदा नहर में पानी नहीं आने से बर्बादी की कगार पर रबी की फसल, 8 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान अब भूख हड़ताल की राह पर

मंत्री का विधानसभा क्षेत्र, लेकिन किसानों से मिलने नहीं गए

मेघावा गांव में नर्मदा नहर के किनारे किसान रबी की फसल के सिंचाई के लिए पानी देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है. धरना-प्रदर्शन जिस जगह किया जा रहा है, वहां से सांचोर विधायक और वर्तमान में वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई का घर मात्र 5 किमी ही दूर है. धरने के दौरान मंत्री एक बार सांचोर आकर भी गए है, लेकिन किसानों ने वार्ता करने या मिलने मंत्री बिश्नोई नहीं पहुंचे. किसानों का आरोप है कि मंत्री क्षेत्र के होने के बावजूद भी सुध लेने नहीं आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details