आहोर (जालोर).जिले के आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर पिछले दो दिन से हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा और जालोर डीवाईएसपी जयदेव सियाग के आश्वासन खत्म कर दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों की मांग पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.
जानकारी के अनुसार चांदराई गांव के पास में एक सड़क हादसे में चंपाराम मीणा गंभीर घायल हुए थे. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मृतक के शव की परिजन आहोर लेकर आये और शव को मोर्चरी में रख कर हादसे की जगह षड्यंत्र करके युवक चंपाराम की हत्या का आरोप लगाते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करनी शुरू कर दी.जिसके बाद मीणा समाज के लोग एकत्रित हुए और पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.