राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में तेज आंधी से खेतों में बाजरे की फसल जमीन पर पसरी

रानीवाड़ा क्षेत्र में बारिश के साथ आई तेज अंधड़ के कारण किसानों की फसलों को नुकसान झेलना पड़ा रहा है. पहले ही लॉकजडाउन के चलते तैयार फसलें बिक नहीं पा रही. उस पर अंधड़ से बरबाद हुई फसल से किसान परेशान है.

जालोर न्यूज़,  रानीवाड़ा न्यूज़,  रानीवाड़ा में फसलें बरबाद,  किसान परेशन,  Jalore news.  Raniwada news . Crops destroyed in Raniwara
अंधी में फसलें बरबाद

By

Published : Apr 28, 2020, 11:39 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा क्षेत्र में बारिश के साथ आई तेज अंधड़ के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा रहा है. जानकारी के अनुसार इस अंधड़ से क्षेत्र में किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर पसर गई है. कोरोना महामारी की वजह से किसान को पहले से ही परेशान का सामना करना पड़ रहा था. वहीं अब अंधड़ और बारिश के कारण उन्नालु, बाजरे और अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है.

अंधी में फसलें बरबाद

किसानों ने केसीसी लॉन और अन्य बड़े व्यापारियों से फसलों के लिए लॉन लिया हुआ है. लेकिन अब फसलों के खराब होने की वजह से किसान बहुत चिन्तित और मायूस है. दूसरी तरफ कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में किसानों की फसल बिक नहीं पा रही है. सरसों, ईसबगोल, अरंडी समेत कई फसलें तैयार होने के बाद किसानों के घरों में पड़ी हैं.

ये पढ़ें - ृजालोरः बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन, कोरोना कर्मवीर का दर्जा देने की मांग

इस पर जेतपुरा के किसान पदमाराम ने बताया कि सरसो अरंडी, सौंफ और कई अन्य फसलें बेचने के लिए तैयार कर रखी हुई हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण गुजरात की मंडी में माल जा नहीं पा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details