राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर के पुनक खुर्द गांव में नहीं हो रही पेयजल की सप्लाई, ग्रामीण परेशान - पेयजल सप्लाई

जालोर के रामसीन इलाके के गांव पूनक खुर्द में लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि रविवार तक पेयजल सप्लाई नहीं हुई तो वें धरना प्रदर्शन करेंगे.

water problem, Jalore, drinking water

By

Published : Aug 9, 2019, 5:31 AM IST

जालोर.जिले के पुनक खुर्द में पिछले लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

जालोर के गांव में पेयजल सप्लाई नहींं होने से ग्रामीण परेशान.

रामसीन निकटवर्ती पुनक कला के ग्राम पुनक खुर्द में जीएलआर पानी की टंकी में लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण दलपत सिंह व सरूप सिंह ने बताया की पिछले लंबे समय से पेयजल की सप्लाई नहीं होने से लोगों को पेयजल के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पानी के लिए टैंकर संचालकों को मनमानी का पैसा देकर पानी डलवाना पड़ रहा है.

पढ़ें. हार्दिक पटेल ने नाथद्वारा न्यायालय में किया समर्पण

ग्रामीणों ने कई बार इस गंभीर समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया. लेकिन विभागीय अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि रविवार तक जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पेयजल सप्लाई नहीं की गई तो सोमवार को मजबूरन कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details