भीनमाल (जालोर). 22 मई को उपखंड क्षेत्र के बागोड़ा ग्राम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर संपूर्ण सीमा क्षेत्र में निषेधाज्ञा कर्फ्यू लगाया गया था. जिसे अब हटा दिया गया है. जिसके चलते अब क्षेत्र में दुकानें और बाजार खुलने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार 22 मई को बागोड़ा निवासी एक व्यक्ति उदयपुर अस्पताल में पॉजिटिव पाया गया था. जिसके चलते बागोड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया था. साथ ही पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजनों सहित विभिन्न बागोड़ा के व्यापारी, प्रवासी सहित अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए जोधपुर भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9,720 पर