राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल के बागोड़ा में हटा कर्फ्यू, दुकानें खुली - jalore bagoda curfew news

जालोर के बागोड़ा में कलेक्टर के आदेश अनुसार बफर जोन के भीतर आवश्यक सेवाएं और दुकानें खोलने के बाद लोगों को राहत महसूस हुई है. जिसके चलते लोगों का रोजगार फिर से शुरू हुआ है. इस इलाके को पूर्व में कोरोना के चलते कर्फ्यू ग्रस्त इलाका घोषित किया गया था.

jalore bagoda curfew news, jalore news
jalore bagoda curfew news, jalore news

By

Published : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

भीनमाल (जालोर). 22 मई को उपखंड क्षेत्र के बागोड़ा ग्राम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर संपूर्ण सीमा क्षेत्र में निषेधाज्ञा कर्फ्यू लगाया गया था. जिसे अब हटा दिया गया है. जिसके चलते अब क्षेत्र में दुकानें और बाजार खुलने लगे हैं.

जानकारी के अनुसार 22 मई को बागोड़ा निवासी एक व्यक्ति उदयपुर अस्पताल में पॉजिटिव पाया गया था. जिसके चलते बागोड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया था. साथ ही पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजनों सहित विभिन्न बागोड़ा के व्यापारी, प्रवासी सहित अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए जोधपुर भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9,720 पर

एसडीम मृदुला शेखावत ने बताया कि जिला कलेक्टर की अनुमति से पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ग्राम बागोड़ा का वार्ड संख्या 6 कंटेनमेट जोन घोषित किया जाता है. उज्जैन को छोड़कर बफर जोन के भीतर आवश्यक सेवाएं और दवाइयों की दुकान, किराना स्टोर, फल और सब्जियों की दुकानें खोली गई हैं.

बस ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जालोर में लॉकडाउन की अवधि के दौरान खड़ी रही निजी बसों के रोड टैक्स व टोल माफ करने की मांग को लेकर निजी बस ऑपरेटर संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. इसमें बताया है कि पिछले 2 महीने से बसें खड़ी हैं, जिससे बस ऑपरेटरों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में राहत देते हुए रोड टैक्स माफ किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details