जालोर.प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिले में चिकित्सा विभाग ने करीबन 15 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ 306 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लेकर जोधपुर जांच के लिए भेजे थे, जिसमें 205 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से संबंधित 306 संदेहास्पद सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 295 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जबकि 11 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
डाॅ. देवल ने बताया कि सोमवार को 583 स्वास्थ्य दलों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया. अब तक 4 लाख 8 हजार 764 घरों का सर्वे कर 15 लाख 28 हजार 164 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है.