राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः कोरोना संदिग्ध 568 सैंपल में से 306 नेगेटिव, 262 के रिपोर्ट का इंतजार - चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे

जालोर में कोरोना वायरस की वास्तविक स्थिति जानने के लिए राज्य सरकार ने रेण्डम सैम्पल लेने के आदेश दिया था. जिसके तहत बुधवार को जिले में 254 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे, Door to door survey by medical staff
कोरोना संदिग्ध 568 सैम्पल में से 306 नेगेटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 8:11 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग के चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं. वहीं हॉट स्पॉट, अन्य जिले और राज्य से आए लोगों को होम आइसोलेट और संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं.

जिले में अब तक कोरोना वायरस के 568 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है. जिनमें से 306 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. 262 सेम्पल प्रक्रियाधीन हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिए विभिन्न स्थानों से 254 रैंडम सैम्पल लेने के आदेश दिए गए थे.

पढ़ेंःकुछ खुशी, कुछ गम: 8 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 11 नए संक्रमित भी आए सामने

जिसके तहत बुधवार तक जिले में वारणी-आहोर में 20, दयालपुरा प्रथम-आहोर में 50, हापु की ढाणी-भीनमाल में 35, जालोर शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 12 में 41 और वार्ड नम्बर 2 में 33, सांचौर वार्ड नम्बर 1 में 25 एवं गरडाली सांचोर में 50 सेम्पलों को संग्रहण कर जांच के लिए भिजवाए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

जिले में 159 लोगों को किया क्वारेन्टाईन सेंटर से डिस्चार्ज

सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि अन्य जिले और राज्य से जालोर की सीमा में आए संदेहास्पद 626 लोगो को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था. इनमें से 159 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन दिवस पूर्ण होने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया हैं.

पढ़ेंःलॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे नेता और कर्मचारी, इंसान ही नहीं पशु पक्षी का भी रख रहे ख्याल

वर्तमान में 467 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया हैं. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त बीसीएमओ और सर्वे टीम को होम क्वॉरेंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए अनिवार्य रूप से प्रतिदिन स्क्रीनिंग करने और आईएलआई लक्षण पाए जाने पर तुरन्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details