जालोर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग के चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं. वहीं हॉट स्पॉट, अन्य जिले और राज्य से आए लोगों को होम आइसोलेट और संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं.
जिले में अब तक कोरोना वायरस के 568 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है. जिनमें से 306 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. 262 सेम्पल प्रक्रियाधीन हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिए विभिन्न स्थानों से 254 रैंडम सैम्पल लेने के आदेश दिए गए थे.
पढ़ेंःकुछ खुशी, कुछ गम: 8 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 11 नए संक्रमित भी आए सामने
जिसके तहत बुधवार तक जिले में वारणी-आहोर में 20, दयालपुरा प्रथम-आहोर में 50, हापु की ढाणी-भीनमाल में 35, जालोर शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 12 में 41 और वार्ड नम्बर 2 में 33, सांचौर वार्ड नम्बर 1 में 25 एवं गरडाली सांचोर में 50 सेम्पलों को संग्रहण कर जांच के लिए भिजवाए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.