राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल: कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों का फूल मालाओं से स्वागत - Welcome corona warriors

लॉकडाउन में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का लोग शहर में जगह जगह फूल और माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं. इसी प्रकार शहर की महेश्वरी कॉलोनी में भी जब सफाईकर्मी सफाई करने पहुंचे तो समस्त मोहल्ले वासियों ने फूल और माला से उनका स्वागत कर उन्हें सम्मान दिया.

जालोर न्यूज़ ,  भीनमाल न्यूज़,  कोरोना वारियर्स का स्वागत,  कोरोना अपडेट,  Jalore news,  Bhinmal News,  Welcome corona warriors,  Corona update
सफाई कर्मचारियों का फूल मालाओ से स्वागत

By

Published : Apr 17, 2020, 10:16 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:47 AM IST

भीनमाल(जालोर).देश भर में कोरोना वायरस की इस जंग में जुटे कोरोना वॉरियर्स का लोग फूल मालाओं से स्वागत कर उनका मान सम्मान कर रहे है. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भी वॉरियर्स अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है. चिकित्सक, पुलिस, सरकारी कर्मचारी, सफाई कर्मी सहित अन्य जो भी लॉकडाउन कि इस स्थिति में अपनी सेवाएं दे रहे है. उनका लोग शहर में जगह जगह पर सम्मान देकर स्वागत किया जा रहा है.

इसी के तहत महेश्वरी कॉलोनी में सफाई कर्मी जब सफाई करने पहुचे तो सभी मोहल्ले वासियों ने फूल और माला से स्वागत उनका स्वागत किया. इस पर लोगों का कहना है कि इस विकट समय मे सफाई कर्मी अपना फर्ज निभा रहे है. यह बहुत ही अच्छी बात है. इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इन लोगों की हौसले अफ़जाई करें और उन्हे धन्यवाद दें.

ये पढ़ें-जालोरः रत्नावटी के प्राचीन मंदिर खोते जा रहे अपना इतिहास, जरूरत है सहेजने की

वहीं लॉकडाउन के अंतर्गत समाज सेवी भी अपनी भूमिका अग्रणी रूप से निभा रहे हैं. लॉकडाउन के तहत गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाने से लेकर पुलिस और सफाई कर्मचारी सहित विभिन्न लोगों के लिए चाय, पानी और खाने की व्यवस्था भी समाजसेवियों की ओर से की जा रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details