आहोर (जालोर).आहोर उपखंड के पुलिस थाना भाद्राजून ने लॉकडाउन की पालना के लिए रूट मार्च किया. थाना क्षेत्र के भोरड़ा, घाणा, बिजली गांवों में रूट मार्च कर लोगों को कोरोना महामारी के बचाव हेतु घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करने की हिदायत दी. रूट मार्च के दौरान प्रत्येक गांव के बीएलओ, पटवारी, सरपंच, चिकित्सा विभाग की टीम ने घरों के बाहर बैठे लोगों को घरों के अंदर रहने की नसीहत दी.
पुलिस ने क्षेत्र में किया रूट मार्च ये पढ़ेंःजालोर कलेक्टर ने दी चेतावनी, मुफ्त का राशन लेने वाले सक्षम लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डॉ. कुलदीप ने लोगों को कोरोना वायरस की खाशियत बताते हुए कहा कि वायरस के तीसरी स्टेज में पहुंचते ही आपस मे संक्रमण फैलने लगता है. जिससे बचने के लिए घर में कैद रहना ही एक मात्र विकल्प है. पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार रूट मार्च करते हुए सड़क पर घूम रहें लोगों से समझाइश की गई. वहीं मास्क लगाकर ही जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई.
ये पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
भाद्राजून थानाप्रभारी गीता कुमारी, एएसआई किशनलाल बिश्नोई, रविन्द्र सिंह, बीटप्रभारी नरेन्द्र सिंह, अजयपाल सिंह, समेत पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह घाणा और आसपास के अन्य मार्गों पर सख्ती बरते हुए बाइक सवारों को जमकर फटकारा. उन्हें वापस अपनें घरों और गांव लौटाया. कड़ाई से पेश आने के कारण लोगों का बाहर निकलना कम हुआ.