रानीवाड़ा (जालोर). पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रानीवाड़ा क्षेत्र की राजस्थान-गुजरात बोर्डर सहित अन्य पड़ोसी जिले की सीमाओं को पूर्ण रूप से सीज किया गया है. जहां बाहरी वाहन और बाहर से आए व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस पर रानीवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजकुमार बड़जातिया ने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल के सुपरविजन में उपखंड की समस्त सीमाओं को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है.
जालोर: रानीवाड़ा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रानीवाड़ा क्षेत्र की राजस्थान-गुजरात बोर्डर सहित अन्य पड़ोसी जिले की सीमाओं को पूर्ण रूप से सीज किया गया है. जहां बाहरी वाहन और बाहर से आए व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
सभी सीमाएं सील
ये पढ़ें-जालोर: अब बाहरी जिलों से आने सभी लोगों को सरकारी सेंटर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
इसी के साथ पुलिस सीमा पर विशेष सर्तकता और निगरानी रख रही है. जिससे वाहन और पैदल रास्ते से आवागमन नहीं हो पा रहा और बाहर के व्यक्ति का भी प्रवेश रोक दिया गया है. उपखड क्षेत्र में किसी भी वाहनों के आने को लेकर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई हैं, जिसको लेकर परिवहन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग की टीमें गुजरात लगते बॉर्डर पर रूपावटी खुर्द-मण्डारडी चैकपोस्ट पर तैनात हैं.
Last Updated : Apr 13, 2020, 9:46 AM IST