राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में पहुंचे 42571 प्रवासी श्रमिक, स्क्रीनिंग के बाद ही दिया जा रहा प्रवेश

रानीवाड़ा उपखंड के रूपावटी चेक पोस्ट पर लगातार दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 42571 प्रवासी 4746 निजी वाहन से यहां पहुंच चुके हैं. जिन्हें स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

रानीवाड़ा में प्रवासी श्रमिक, Migrant Workers in Ranivada
रानीवाड़ा में पहुंचे 42571 प्रवासी श्रमिक

By

Published : May 25, 2020, 2:20 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).उपखंड के रूपावटी चेक पोस्ट पर लगातार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 42,571 प्रवासी 4,746 निजी वाहन से यहां पहुंच चुके हैं. रूपावटी चेक पोस्ट पर तैनात व्याख्याता मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जिले के रूपावटी चेक पोस्ट पर अभी भी बाहरी राज्यों से प्रवासियों और श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है.

प्रशासन की ओर एक-एक श्रमिक को थर्मल स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं स्क्रीनिंग में संदेह होने पर उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जारी है. इसके बाद इन सभी प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है.

पढ़ें- जालोरः टिड्डी दल नियंत्रण प्रंबधन की बैठक आयोजित

उप जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में मजदूरी और ठेले चलाने वाले बाहरी राज्यों के श्रमिकों को वाहनों की ओर से उनके नियत स्थान पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों के विभिन्न जिलों से रानीवाड़ा क्षेत्र में मजदूरी के लिए आए प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन होने की वजह से अपने गृह राज्य और घरों की तरफ लौटने का कोई अवसर नहीं मिला, जिससे सभी श्रमिक रानीवाड़ा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रूके हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details