जालोर.जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 48 घंटों में 42 नए मामले सामने आ चुके है, जिसके बाद अब कोविड-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 351 पर पहुंच गया है. वहीं, बेकाबू होते कोरोना को लेकर लोगों में भय भी बढ़ता जा रहा है.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में पिछले 48 घंटों में 42 नए मामले सामने आए है. वहीं, शनिवार को 561 कोरोना संदिग्ध लोगों के लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने बताया कि जिले में आए 16 पॉजिटिव में से 3 रामसीन, 1 सायला, 9 उम्मेदाबाद, 1 जालोर और 2 मुलेवा आहोर निवासी है. इसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों के गांवों में कर्फ्यू लगाते हुए संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पढ़ें-जालोर: मोक्षधाम में फर्जी विकास कार्य दिखाकर 3 लाख रुपए का घोटाला, शिकायत के बाद जागा प्रशासन