जालोर. सांचौर में एक बर्थडे पार्टी में मिठाई खाने से लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई. जिससे 15 लोगों की तबियत बिगड़ गई. अचानक सभी के उल्टी दस्त होने के बाद सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के अनुसार सांचौर शहर के श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले परिवार की एक बालिका की गुरूवार रात को बर्थ डे पार्टी थी. जिस पर परिवार के लोगों ने शहर के इंद्रा चौक स्थित एक स्वीट होम से मिठाई खरीदी थी. बर्थ-डे पार्टी के दौरान महिलाओं और बच्चों के मिठाई का सेवन करने के बाद रात में उन्हें उल्टी, दस्त और चक्कर आने शुरू हो गए. वहीं कुछ बच्चे बेहोश हो गए. इस दौरान परिजनों ने आनन-फानन में सभी बीमार हुए 15 लोगों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें भर्ती किया गया. वहीं शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया मिठाई के सेवन के बाद फूड पॉइजनिंग की वजह से उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करना पड़ा.
यह भी पढ़ें.Political Special : सुजानगढ़ सीट पर वंशवाद से किसे मिलेगा लाभ ? जानें उपचुनाव का पूरा गणित