राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डेयरी प्लांट में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Two accused arrested in jalore

करड़ा थाना के खारा गांव में गत 30 अप्रैल को रामलाल जाट के डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपए की चोरी के मामले में करड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, इसी के साथ अन्य आरोपियों की खोज जारी है.

रानीवाड़ा न्यूज़,  जालोर न्यूज़,  10 लाख 20 हजार की चोरी ,  दो आरोपी गिरफ्तार,   डेयरी प्लांट में चोरी.  Raniwada news.  Jalore news.  Theft of 10 lakh 20 thousand.  Two accused arrested.  Theft in dairy plant
लाखों की चोरी का खुलासा

By

Published : May 11, 2020, 8:59 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा थाना के खारा गांव में 30 अप्रैल को रामलाल जाट के डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपए की चोरी के मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ बाचे दूसरे आरोपियों की जांच भी की जा रही है.

वहीं पुलिस ने बताया की 1 मई को सुबह घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिनसे घटना के कुछ ही घंटों बाद चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों का सुराग हासिल हुआ. उन्होंने बताया कि घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी रामलाल ने रिपोर्ट पेश की. जिसके मुताबिक 30 अप्रैल और 1 मई की रात को लगभग 12 बजे राकेश कुमार और अशोक कुमार के साथ दो अन्य व्यक्तियों ने सफेद रंग की कार लेकर दूध डेयरी प्लांट में 10 लाख 20 हजार रुपए और सीसीटीवी के हार्डडिस्क को चुराया है.

ये पढ़ें-प्रवासियों को गृह राज्य में लाने के लिए राज्य सरकार विशेष कदम उठाए: सांसद पटेल

इसी के साथ उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए थानाधिकारी लालाराम ने थाना स्तर से टीम का गठन किया. जिसके बाद सात दिन की कड़ी मेहनत के बाद मुख्य आरोपी राकेश कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सरीक मुलजिमान दीपाराम उर्फ दीपक और जगदीश उर्फ जेडी को नामजद किया गया है. बता दें की पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की कुछ राशि को बरामद किया है और बाकी बचे आरोपियों की तलाश अब भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details