राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: आहोर में जमीनी विवाद में हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

आहोर उपखंड क्षेत्र के नोसरा गांव में जमीनी विवाद के दौरान शुक्रवार को लड़ाई हुई थी. जिसमें 4 लोग गंभीर घायल हुए थे. जिसमें उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

jalore news, क्राइम न्यूज जालोर
जमीनी विवाद के चलते 1 व्यक्ति की मौत

By

Published : Jul 25, 2020, 6:21 PM IST

जालोर. आहोर उपखंड क्षेत्र के नोसरा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए थे. उनमें से 4 लोगों को गंभीर हालत में आहोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसमें उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोसरा थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था. जिसमें अंबाराम पुत्र राजाराम चौधरी सहित 4 लोग गंभीर घायल हुए थे. जिसमें उपचार के दौरान अंबाराम चौधरी की मौत हो गई थी.

जमीनी विवाद के चलते 1 व्यक्ति की मौत

जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. वहीं, शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट...एक की मौत, 2 घायल

परिजनों ने की थी जल्द गिरफ्तारी की मांग

मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने रंजिश के चलते लाठियों से हमला कर दिया था. जिसमें अंबाराम की मौत हो चुकी है. अब आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

अंबाराम की मौत की जानकारी लगते ही आहोर राजकीय अस्पताल के बाहर सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. जिसके बाद नोसरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने लोगों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया. वहीं, परिजनों की चेतावनी के बाद शनिवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details