जैसलमेर. कलात्मकता और भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस की धूम मची हुई है. पर्यटन के क्षेत्र में बुलंदियों को छू चुकी स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी धोरों की धरती पहुंचते हैं. वहीं मरूस्थलीय जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पर्यटन व्यवसाय का अमूल्य योगदान रहा है.
बता दें कि ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल में पर्यटन व्यवसायी संघ और गाईड एसोसिऐशन ने सैलानियों का जमकर स्वागत किया. स्वर्णनगरी के लोक कलाकारों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर सैलानियों का आवभगत किया. वहीं मेहमानों का साफा पहनकर, तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोक कलाकारों ने ढ़ोलक की थाप पर कालबेलिया नृत्य कर सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही ढ़ोल की थाप पर सैलानी भी झूमते नजर आए. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोनार दुर्ग पर लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक संगीत के साथ भी सैलानियों का स्वागत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध घूमते दिखे चार लोग, BSF ने पकड़ा