राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन और लाडो सम्मान समारोह का आयोजन - जैसलमेर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं लाडो सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान घूंघट मुक्त जैसाण अभियान के पोस्टर का विमोचन कर इस अभियान का आगाज किया गया और कार्यक्रम में घूंघट में पहुंची महिलाओं ने घूंघट हटा इसे सफल बनाने का वादा भी किया.

Women empowerment conference organized in Jaisalmer, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन जैसलमेर
जैसलमेर में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 25, 2019, 7:59 PM IST

जैसलमेर.जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बुधवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं लाड़ो सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, विधायक रूपाराम धनदे, पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के साथ कई जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में जिले की नारी शक्ति ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती पूजा के साथ की गयी और उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में आईएम शक्ति योजना के तहत 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान घूंघट मुक्त जैसाण अभियान के पोस्टर का विमोचन कर इस अभियान का आगाज किया गया और कार्यक्रम में घूंघट में पहुंची महिलाओं ने घूंघट हटा इसे सफल बनाने का वादा भी किया. इस दौरान सभी वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में अपने विचार साझा किए और महिलाओं से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

जैसलमेर में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

मंत्री सालेह मोहम्मद ने इस दौरान बाड़मेर की रूमा देवी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसलमेर की महिलाओं को भी उनकी रुचिकर विषयों के अंतर्गत प्रयास कर रोजगार के विकल्प उत्पन्न करने चाहिए. वहीं पुलिस अधीक्षक किरण कंग, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और पंचायत समिति सम प्रधान उषा भाटी ने भी अपने विचार साझा किए. कहा कि देश में 50% महिलाएं हैं और देश के विकास में उनका इतना ही हिस्सा है, इसलिए महिलाओं को आगे आकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, वहां उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं ने आईएम शक्ति सेल्फ़ी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाए.

पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन, संत के लिए कथित अशोभनीय टिप्पणी का आरोप

समारोह में अतिथियों ने समाज-जीवन और राज-काज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट भूमिका एवं कार्यों में योगदान के लिए 17 महिलाओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं में जिलेभर में प्रथम स्थान पाने वाली सरकारी स्कूलों की 22 छात्राओं को चैक वितरण कर सम्मानित भी किया गया. घूंघट मुक्त राजस्थान के अंतर्गत ही घूंघट मुक्त जैसाण अभियान की कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने तारीफ की.

मंत्री ने कहा कि इस कुप्रथा के उन्मूलन के लिए हर स्तर पर व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है और इसकी शुरुआत हमें अपने घर-परिवार से ही करनी होगी. उन्होंने बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के साथ ही उनके शैक्षणिक विकास के लिए संस्था प्रधानों और शिक्षकों की भूमिका को और अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details