पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण क्षेत्र में एक बेकाबू गाड़ी के पलटने से 9 लोग घायल हो गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए इन सभी लोगों को जोधपुर रेफर किया गया. इस दुर्घटना में सभी घायल व्यक्ति एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
बेकाबू टवेरा गाड़ी पलटने से 9 लोग हुए घायल जानें कैसे और कहां हुआ सड़क हादसा...
बता दें कि पोकरण थाना क्षेत्र के सेलवी फांटे के समीप वाहन चालक के नींद की झपकी आने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इन सभी को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां, चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर सभी गंभीर घायलों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े:उदयपुर में कंटेनर-बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक अन्य घायल
बताया जा रहा है कि इन घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके सभी गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, इसको लेकर चिकित्सक ने कहा कि घायलों के सिर और उनके अंदरूनी चोटें आई हैं.