जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें, वायरल वीडियो इस समय इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वीडियो जैसलमेर के किसी ग्रामीण इलाके का है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है.
मोहल्ले में लड़की से मिलने गया था...लोगों ने नंगाकर पीटा...सिर मुंडवाया अलग...Video - वायरल वीडियो
भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
मानवता को शर्मसार कर देने वाली वीडियो में एक वाटरमार्क भी है. जिसमें लिखा गया है आशिक मन्नू का ये हाल. वीडियो में युवक को नग्न कर बांध दिया गया है. उसके बाद युवक के सिर से बाल काटे जा रहे हैं. साथ ही युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट की जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवक किसी लड़की से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान कुछ स्थानीय युवक उसे पकड़ लिए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसे नग्न कर बांध दिया और उसके सिर का बाल काट दिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.