जैसलमेर.स्वर्णनगरी से सुनहरी यादें अपने साथ ले जाने वाले विदेशी सैलानी, अब दुखद यादें भी साथ ले जा रहे हैं. क्योंकि पिछले एक सप्ताह में नगर परिषद के पास के ही इलाके में आवारा श्वानों ने दो विदेशी महिला सैलानियों सहित एक देशी सैलानी को गंभीर रूप से घायल किया है. जिससे वे काफी डरे-सहमे से दिखाई दे रहे हैं.
ये सैलानी अपने मिलने वालों को जैसलमेर में आवारा पशुओं और खासतौर पर श्वानों से सावधान रहने की चेतावनी दे रहे हैं. सैलानीयों का कहना है कि इससे पर्यटन पर विपरीत असर पड़ेगा और इसके लिए प्रशासन को कोई सख्त कदम उठाने चाहिए.
ताजा मामला नगर परिषद कार्यालय के पास के इलाके से आया है. जहां कनाडा की रहने वाली एक महिला सैलानी अपने पति के साथ यहां एक होटल में ठहरी हुई है. शहर का भ्रमण करके वो वापस अपने होटल आ रही थी की पीछे से एक आवारा श्वान ने उस पर हमला कर दिया. जिससे वो नीचे गिर गई. कुत्ते के कटाने से जहां उसके पैर में गंभीर चोटे आईं हैं. वहीं गिरने से शरीर में अन्य चोटे भी लगीं. जिसका राजकीय चिकित्सालय में उपचार करवाया गया.