राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः श्रद्धालुओं के लिए बाबा रामदेव समाधि स्थल को खोलने की तैयारियां शुरू

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब जैसलमेर में बाबा रामदेव जी के समाधिस्थल को खोलने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. कुछ दिन पहले राज्य सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए थे की प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल आगामी 7 सितंबर से खोले जा सकेंगे.

राजस्थान न्यूज, jaisalmer news
बाबा रामदेव समाधि स्थल को खोला जाएगा

By

Published : Sep 6, 2020, 8:35 PM IST

जैसलमेर. कोरोना महामारी के बाद से श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए बाबा रामदेव जी के समाधिस्थल को खोलने के लिए तैयारियां की जा रही है. बाबा रामदेव समाधि समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार 7 सितंबर को समाधि स्थल को खोले जाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया गया.

बाबा रामदेव समाधि स्थल को खोला जाएगा

गौरतलब है कि बाबा रामदेव समाधि स्थल का मुख्य द्वार पिछले 20 मार्च से ही बंद है. ऐसे में कुछ दिन पहले राज्य सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए थे कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल आगामी 7 सितंबर से खोले जा सकेंगे. इस संबंध में समाधि समिति की महत्वपूर्ण बैठक समाधि समिति के अध्यक्ष गादीपति राव भोमसिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसके तहत यहां सुरक्षा व्यवस्था, संक्रमण नहीं फेलने, दर्शन करने आने वाले व्यक्तियों को डिस्टेंस बना कर रहने, सहित ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो इस संबंध में समाधि समिति के सदस्यों की तरफ से विचार विमर्श किया गया.

बैठक के दौरान सभी ने सहमति जताई कि राज्य सरकार और जिला कलेक्टर की तरफ से जो भी उन्हें निर्देश मिलेंगे उन निर्देशों की पालना करते हुए यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए 7 सितंबर से समाधि स्थल को खोलने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद कर्मचारियों ने पूरे परिसर को सैनिटाइज किया और वहां श्रद्धालुओं में सोशल डिस्टेंस, भीड़ कम हो, उचित निकासी, अधिक समय तक रुकाव नहीं हो, इसका पूर्वाभ्यास किया.

पढ़ें-साढ़े 800 साल पुराने सोनार दुर्ग को मरम्मत की दरकार, बारिश बन सकती है आफत

बैठक के दौरान उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर संचालकों को बताया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की ओर से निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. उसके बाद ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही मंदिर समिति के पास प्रशासन की ओर से लिखित में मंदिर खोलने के कोई आदेश भी नहीं है. ऐसे में सोमवार से 7 सितम्बर को मंदिर खुलने पर फ़िलहाल संशय बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details