राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे : जैसलमेर में कहीं बांट रहे राशन, तो कहीं हो रहा सैनिटाइजेशन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गए है. जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जैसलमेर में भाजपा नगर अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

जैसलमेर के वार्ड हो रहे सैनिटाइज, needy got ration in Jaisalmer
जैसलमेर के वार्ड हो रहे सैनिटाइज

By

Published : May 30, 2021, 1:39 PM IST

जैसलमेर. देश और प्रदेश भर में कोरोना महामारी के दौरान कई समाजसेवी संस्थाएं, भामाशाह, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन आगे आकर संक्रमण को रोकने और संक्रमितों की मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिले में भी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित कई युवा भी महामारी में सहयोग कर रहे है.

जैसलमेर के वार्ड हो रहे सैनिटाइज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर जैसलमेर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के नेतृत्व में भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित और उनकी पूरी टीम की ओर से जैसलमेर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार का 7 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर शहर के सभी 45 वार्डों में उनकी टीमों की ओर से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके साथ ही सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

पढ़ें-पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कई जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करने के साथ ही तेज गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंदे भी लगाएं गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस महामारी के दौर में प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों के लिए जितना संभव हो उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details