झालावाड़.नर्सेज का कहना है कि चिकित्सा विभाग के द्वारा नर्सिंग भर्ती 2018 के तहत चयनित 125 नर्सेज को एसआरजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज सोसाइटी के अधीन नियुक्ति दी गई थी. संयुक्त निदेशक कोटा के आदेश पर 44 को मेडिकल कॉलेज झालावाड़ से, 19 को सीएमएचओ ऑफिस झालावाड़ से और 62 को सीएमएचओ ऑफिस बारां से नर्सिंगकर्मियों के वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया था. इनमें से मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के 44 नर्सिंगकर्मियों को तो वेतन मिल गया है लेकिन 81 को अबतक वेतन नहीं मिला है.
वेतन नहीं मिलने से परेशान
वेतन नहीं मिलने से सभी नवनियुक्त नर्सेज को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. नर्सों को कहना है कि कई संगठनों के जरिए पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन अबतक नर्सेज के वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई है.