जैसलमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मेहनत रंग लाने लगी है. जैसलमेर जिले में कुछ दिन पहले तक जहां लगातार कोरोना संक्रमण के माामले सामने आ रहे थे. वहीं अब मामलों कि गति धीमी हो गई है. जांच में पिछले दो दिनों से कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. इसके साथ ही जिले के पहले संक्रमित को भी कल देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है, जो जैसलमेर के लिए एक राहत की खबर है.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि शुरूआत से गुरुवार शाम तक जिले में कोरोना जांच के लिए कुल 609 सेंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से अब तक 485 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और अभी कुल 124 की कोरोना सेंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं गुरुवार को जिले की चिकित्सा संस्थाओं में कुल 30 मरीज आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हुए है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि गुरुवार को शाम तक जिले में कुल 29 सेंपल लिए गए थे.