राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री सालेह मोहम्मद ने मदरसों को बंद रखने के निर्देश किए जारी, मुस्लिम धर्म गुरूओं से भी की अपील

दुनिया भर में कोरोना के कहर के बीच प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ बोर्ड मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस वायरस से बचाव के उपायों को लेकर जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें.

jaisalmer news  minister saleh mohammed  corona effect news
मंत्री ने मदरसों को बंद रखने के निर्देश किए जारी

By

Published : Mar 20, 2020, 11:09 PM IST

जैसलमेर.मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि उनके विभाग के तहत आने वाले मदरसों और छात्रावासों में छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. सभी अल्पसंख्यक छात्रावासों से बच्चों को घर भेज दिया जाये.

मंत्री ने मदरसों को बंद रखने के निर्देश किए जारी

साथ ही मंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से भी अपील की है कि जुम्मे की नमाज सहित विभिन्न नमाजों के लिये मस्जिदों में आने वाले लोगों को एक साथ भीड़ में न आने दिया जाये. यह भी कहा है कि आवश्यक नमाज घर पर ही अदा कर ली जाए, क्योंकि उनका मानना है कि व्यक्ति जितना अधिक समय घर में रहेगा वह सुरक्षित रह सकेगा.

यह भी पढ़ेंःकोटा में Corona के चलते धारा 144 लागू, CAA के विरोध में धरना दे रहे करीब 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

वहीं मंत्री ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार इस वायरस को लेकर गंभीरता बरत रहे हैं. ऐसे में लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन सतर्कता के लिये जो भी सरकारी निर्देश जारी हो रहे हैं. उनका सख्ती से पालन कर जनता अपने आप को इस बीमारी से दूर रख सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details