जैसलमेर. जिले में पोकरण नगरपालिका की टीम ने कस्बे के विवाह समारोह स्थलों का दौरा किया और कोरोना गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया. स्थलों के दौरे के दौरान संचालकों को कोविड 19 गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए.
टीम के सदस्यों ने बताया कि विवाह और अन्य समारोह के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर समारोह स्थल के संचालक और मालिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी और अगर गाइडलाइन की अवहेलना पाई गयी तो विवाह स्थल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.
टीम सदस्यों ने बताया कि विवाह स्थल या गार्डन में 100 व्यक्ति ही इकट्ठे हो सकते हैं. यह ध्यान रखना संचालक की जिम्मेदारी है, लोगों की अधिकता पर उसे प्रवेश द्वार बंद करने का भी अधिकार है. साथ ही तय संख्या के बाद लोगों को प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी भी संचालक की ही है.