जैसलमेर. जिले में बुधवार 24 फरवरी से विश्वविख्यात मरु महोत्सव का आगाज होगा. जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा लोक कला के साथ ही देश के कई प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे और 24 से 27 फरवरी तक जैसलमेर में मरु महोत्सव की धूम रहेगी. मंगलवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर हवाई मार्ग से जैसलमेर पहुंचे, जिस पर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिला.
मशहूर गायक कैलाश खेर पहुंचे जैसलमेर मशहूर गायक कैलाश खेर ने जैसलमेर पहुंचने से पहले हवाई यात्रा के दौरान मरु महोत्सव एवं जैसलमेर यात्रा के बारे में सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट भी की. कैलाश खेर 24 फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
पढ़ें-भरतपुर में अपना जन्मदिन मना सकती हैं वसुंधरा राजे, करीबी विधायक ने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत के दिए संकेत
गौरतलब है कि कैलाश खेर के साथ ही मरु महोत्सव के दौरान मशहूर म्यूजिकल बैंड कबीर कैफे, बॉलीवुड गायक और इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान, मम्मे खान जैसे कई दिग्गज भी अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन कर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
इस बार 24 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरु महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी के साथ जिला प्रशासन और जैसलमेरवासियों ने विशेष तैयारियां की हैं, ताकि यहां आने वाले सभी सैलानियों को कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाले इस मरु महोत्सव में एक अनूठा अनुभव प्राप्त हो सके.