पोकरण (जैसलमेर).राज्य सरकार की तरफ से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत नई गाइडलाइन 19 अप्रैल से 3 मई तक लागू किया गया है. जिसके तहत धार्मिक स्थल रामदेवरा में भी लगातार तीसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा.
जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पोकरण में बंद रहा सम्पूर्ण बाजार वहीं, रामदेवरा क्षेत्र के अधिकांश दुकानदार सोमवार की सुबह अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए अपने दुकान पर पहुंचे थे. लेकिन जब उन्हें नई गाइडलाइन का पता चला तो उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश की पालना करते हुए अपने-अपने सभी छोटे बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखा.
पढ़ें:जैसलमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, दवाईयों, वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन की पर्याप्त रहे उपलब्धता
इस संबंध में लोगों को डर सताने लगा है कि राज्य सरकार की तरफ से 2 दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे हैं.
ऐसे में देशभर में लाखों व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन के निर्देश अपील पर सभी लोग जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अपने अपने घरों में रहकर इस संक्रमित बीमारी से बचाव करते नजर आ रहे हैं.
कोरोना रोकथाम को लेकर प्रशासन कर रही आमजन को जागरूक
पोकरण में कोरोना के रोकथाम को लेकर प्रशासन जी जान से आमजन को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील कर रहे है. दूसरी तरफ विकेंड कर्फ्यू समाप्ति के बाद लोगों की शहर में भीड़ जमा होने पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करके कई लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही होटल सहित अन्य दुकानों को सीजकर कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है.
पोकरण एसडीएम ने ली बैठक
पोकरण एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राजेश बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जन सुरक्षा पंखवाड़ा शुरू होने की नई गाइडलाइन पर मंथन करते कार्रवाई अभियान तेज पर राय ली गई. बैठक में सीओ मोटाराम चौधरी, तहसीलदार बंटी राजपूत, एसएचओ माणकराम बिश्नोई सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे