राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः शुक्ल पक्ष दूज के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रामदेवरा मंदिर - राजस्थान न्यूज

जैसलमेर के पोकरण में शुक्ल पक्ष दूज के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा मंदिर पहुंच रहे हैं. आज सवेरे जल्दी मंदिर के पुजारियों ने पंचामृत से बाबा रामदेव जी की समाधि का अभिषेक किया. उसके बाद से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को समाधि के दर्शन करवाए जा रहे हैं.

Jaisalmer pokaran news rajasthan news
शुक्ल पक्ष दूज पर श्रद्धालुओं ने किए बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन

By

Published : Sep 19, 2020, 6:14 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थल काफी लंबे समय से बंद पड़े थे. जिन्हें अब गाइडलाइन जारी कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. वहीं, शनिवार को लोक देवता बाबा रामदेव जी का मुख्य दिन शुक्ल पक्ष दूज होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा मंदिर पहुंच रहे हैं.

शुक्ल पक्ष दूज पर श्रद्धालुओं ने किए बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन

कोरोना काल में एक साथ इतने लोगों के मंदिर पहुंचने से रामदेवरा मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जन-जन के आराध्य आस्था के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव जी की पवित्र धार्मिक नगरी रामदेवरा में शुक्ल पक्ष दूज होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक है. आज चंद्र दर्शन होने के कारण कई दूरदराज से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे हैं. जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब से श्रद्धालु रामदेवरा आए हैं और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर धार्मिक आस्था का लाभ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःथारपारकर गायों की नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत जैसलमेर में पहली बार होगा भ्रूण प्रत्यारोपण

बता दें कि, शुक्ल पक्ष दूज पर आज सवेरे जल्दी मंदिर के पुजारियों ने पंचामृत से बाबा रामदेव जी की समाधि का अभिषेक किया. उसके बाद से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को समाधि के दर्शन करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details