जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की जांच में जैसलमेर के दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लोगों से कहा गया है कि किसी तरह घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी संभव प्रयास अमल में लाए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर में नई भर्ती पर आई एक एएनएम और गुजरात के अहमदाबाद से आए एक प्रवासी व्यक्ति के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्रशासन की ओर से लिए गए रैंडम सैंपल के माध्यम से सामने आई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि अधिक से अधिक रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं. जिससे कहीं भी कोई पॉजिटिव केस की संभावना हो तो उसका समय रहते पता चल सके.