राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में प्रशासन है सतर्क, 4 वार्डों में लगाया कर्फ्यू - जैसलमेर खबर

जैसलमेर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. लगातार लोगों से डरे बिना सभी नियमों की पालना के लिए कहा जा रहा है. साथ ही शहर के वार्ड 14,15, 25 और 26 के आंशिक भाग को सीज कर कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Jaisalmer Curfew news, Jaisalmer news
Jaisalmer Curfew news

By

Published : May 12, 2020, 7:15 PM IST

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की जांच में जैसलमेर के दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लोगों से कहा गया है कि किसी तरह घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी संभव प्रयास अमल में लाए जा रहे हैं.

जैसलमेर के वार्डों में लगाया कर्फ्यू

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर में नई भर्ती पर आई एक एएनएम और गुजरात के अहमदाबाद से आए एक प्रवासी व्यक्ति के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्रशासन की ओर से लिए गए रैंडम सैंपल के माध्यम से सामने आई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि अधिक से अधिक रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं. जिससे कहीं भी कोई पॉजिटिव केस की संभावना हो तो उसका समय रहते पता चल सके.

पढ़ें:शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना लाए केंद्र: मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि इन दोनों ही पॉजिटिव केस की संपर्क हिस्ट्री की तलाश हो गई है. साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इनके सैंपल लिए जाने की कार्रवाई जारी है. किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है. जैसलमेर उपखंड अधिकारी सहित कई पुलिस अधिकारी उस मोहल्ले में पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद के वार्ड 14, 15, 25 और 26 के आंशिक भाग को सीज कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. उस पूरे इलाके को नगरपरिषद की मशीनों की सहायता से सैनिटाइज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details