जैसलमेर.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तैनात CRPF के सब इंस्पेक्टर ने सोमवार रात को खुद को गोली मार ली. अर्द्वसैनिक बल CRPF की 96 बटालियन के 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने कोरोना से ग्रसित होने की आशंका और भय के चलते अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली.
जैसलमेर: कोरोना के भय में CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, अनंतनाग में था तैनात
कोरोना से ग्रसित होने की आशंका के चलते जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तैनात CRPF के सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने खुद को गोली मार ली. फतेह सिंह जैसलमेर के रहने वाले थे. फिलहाल कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम संबंधी निर्णय लिए जाएंगे.
अनंतनाग में CRPF जवान ने की आत्महत्या
पढ़ें-119 में से 114 मरीजों ने जीती जंग, ICMR भरतपुर मॉडल को करेगी देश में रिप्रेजेंट
फिलहाल मृतक के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम सहित अन्य निर्णय लिया जाएगा. वहीं, इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है. जानकारी के अनुसार CRPF सब-इंस्पेक्टर फतेह सिंह जैसलमेर के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव के निवासी थे.