राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः दो नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद पोकरण बना कंटेनमेंट जोन, 10 किमी. की परिधि बफर जोन घोषित - Village becomes buffer zone

पोकरण कस्बे में दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पोकरण नगरीय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और वहीं क्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

जैसलमेर न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  पोकरण बना कंटेन्मेंट जोन,  गांव बने बफर जोन,  दो नए कोरोना पॉजिटिव , Jaisalmer news , Corona update,  Pokaran made Container Zon,e  Village becomes buffer zone,  Two new corona positive
पोकरण बना कंटेनमेंट जोन

By

Published : Apr 21, 2020, 12:39 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:05 PM IST

जैसलमेर.जिले के पोकरण कस्बे में आज सुबह आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके बाद कस्बे सहित जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पहुंच गई है. अब तक जिले में सामने आए सभी मामले पोकरण क्षेत्र से ही है. जानकारी के अनुसार दोनों कोरोना संक्रमितों को दोपहर बाद जोधपुर उपचार के लिए रेफर कर दिया जाएगा.

पोकरण बना कंटेनमेंट जोन

बता दें जैसलमेर जिले के 32 संक्रमित जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया था. उनमें से अब तक 19 लोगों कि दूसरी जांच रिपीट में नेगेटिव पाए जाने के बाद वह पोकरण आ चुके हैं. वहीं एक बुजुर्ग की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. ऐसे में आज मिले 2 नए मामलों के बाद जिले में अब 14 संक्रमित मामले ही बचे है.

ये पढ़ें-पहले खाना न मिलने की सूचना दी...फिर बकरे का मीट लाए और स्कूल में ही पकाकर खा लिए, शिक्षक सहित 19 गिरफ्तार

वहीं जैसलमेर जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट बने पोकरण कस्बे में मॉडिफाइड लॉकडाउन का कोई प्रावधान नहीं है और वहां पर फिलहाल कर्फ्यू लागू है. राज्य सरकार द्वारा मिले निर्देशों के मद्देनज़र और कोरोना महामारी को देखते हुए पोकरण नगरीय क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन और वहीं क्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

इसी के चलते जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी किया है कि इस क्षेत्र में लॅाकडाउन संबंधी प्रावधान जारी रहेंगे. वहीं बफर जोन में गृह विभाग ने 15 अप्रेल को जो आदेश जारी किए थे. उनकी गतिविधियां अनुज्ञेय नहीं होंगी साथ ही गाइडलाइन के अनुसार सख्ती के साथ पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details