जैसलमेर.देश भर में तेजी से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के जैसलमेर में मंगलवार सुबह 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शाम को 6 और मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसे मिलाकर जैसलमेर में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि रविवार 5 अप्रेल को एक मरीज की पुष्टि होने के तीसरे ही दिन बाद 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने से प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद अधिकारियों की ओर से आपातकालीन बैठकों का दौर भी गत दो दिनों से जारी है.
वहीं जिला कलेक्टर अमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग सहित चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी और अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी लगातार पोकरण का दौरा कर रहे हैं और वहां के अधिकारियों से स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी के साथ विशेष दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. बता दें कि पोकरण के सिपाहियों का मोहल्ला से ये सारे केस सामने आए हैं.